Wednesday, January 15, 2025
Hometrendingबीकानेर में हादसे के बाद "नो एंट्री" पर बवाल, मंत्री ने एसपी...

बीकानेर में हादसे के बाद “नो एंट्री” पर बवाल, मंत्री ने एसपी को किया फोन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नो एंट्री को लेकर पुलिस प्रशासन के सुस्‍त रवैये को लेकर अब विरोध के स्‍वर तेज होने लगे है। हरोलाई हनुमान मंदिर के पास शनिवार को नो एंट्री में घुसे ट्रक ने बालक को कुचल दिया था। इस घटना के बाद रविवार को क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर भारतीय जनता युवा मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया। रास्ता जाम करने के बाद टायर जलाया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष वेद व्यास ने कहा है कि इस तरह के हादसे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। इस बीच, शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने बीकानेर शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम को निर्देश प्रदान किए हैं।

बीकानेर शहर क्षेत्र में शनिवार को हरोलाई हनुमान जी के समीप एक ट्रक की टक्कर से बालक के दिवंगत हो जाने की घटना के संदर्भ में डॉ कल्ला ने जिला पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता करते हुए निर्देश दिए के नाल, नया शहर और गंगा शहर थाना क्षेत्रों में जो भी नो व्हीकल्स जॉन है,वहां निर्धारित नॉर्म्स के अनुसार यातायात संचालन की सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि इन थाना क्षेत्रों के प्रतिबंधित क्षेत्र में कोई भी भारी वाहन निर्धारित नॉर्म्स का उल्लंघन ना करें किसके लिए यातायात पुलिस का जाब्ता महत्वपूर्ण प्वाइंट्स पर तैनात करते हुए यातायात नियमों की पालना कराई जाए ताकि बीकानेर शहर क्षेत्र में निवास करने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो।

डॉ. कल्ला से वार्ता में जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने अवगत किया की यूआईटी के साथ समन्वय करते हुए इन थाना क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था को और दुरुस्त बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। डॉ. कल्ला कल की दुर्घटना पर गहरा दु:ख जताया और दिवंगत बालक के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

आपको बता दें कि हरोलाई हनुमान मंदिर रोड पर शनिवार को यहां शौर्य स्वामी अपने नाना के साथ गया था। इस बीच ट्रक चालक ने शौर्य को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक शौर्य स्वामी के नाना अनंत लाल स्वामी ने ट्रक चालक के खिलाफ नयाशहर थाने में मामला दर्ज करवाया है।

विधायक सुमित गोदारा ने विधानसभा में उठाया 300 करोड़ रुपए के घोटाले का मामला, कहा- कोई कार्रवाई नहीं हुई…

बीकानेर में अतिक्रमण हटने पर मिलेगी नए कॉलेज के लिए जमीन, न्‍यास ने शुरू कर दी कवायद

राजस्‍थान : मार्च में अबकी बार रहेगी मई-जून जैसी गर्मी, पारा जाएगा 40 पार…

गणगौर मेले के उपलक्ष्य में, 24 मार्च को आधे दिन का अवकाश घोषित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular