Sunday, May 5, 2024
Hometrendingकेन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने बीकानेर दौरे पर विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत

केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने बीकानेर दौरे पर विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर आये जिसमें उन्होने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की।

 केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल शुक्रवार को एक बजे दिल्ली से विमान द्वारा नाल एयरपोर्ट पर पहुँचे जहां पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ कोरोना का हराकर वापसी करने पर बधाई व शुभकामनायें दी। उसके बाद केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भारतीय जनता पार्टी बीकानेर द्वारा वृंदावन होटल में आयोजित कार्यकर्ता कार्यशाला में बीकानेर के प्रभारी ओम सारस्वत, शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ शामिल हुये जहां पर संगठन को मजबूत करने के लिये भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत रूप से संवाद किया।

इसके बाद केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भाजपा पदाधिकारियों के साथ सांसद सेवा केन्द्र बीकानेर में देश के दो महान नायक महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये जिसमें रवि शेखर मेघवाल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना व उज्जवला योजना के लाभार्थियों का माला पहनाकर अभिवादन किया गया साथ ही इस विशेष मौके पर राष्ट्रीय नेतृत्व के आहवान पर आत्मनिर्भर भारत के तहत लाभार्थियों को खादी शाॅल एवं खादी के परिधान भेंट किये गये।

कार्यक्रम में रवि शेखर मेघवाल ने सभी से आहवान किया कि हम सभी महा पुरूषों के आदर्श पर चलने हेतु संकल्पित हो साथ ही राष्ट्र निर्माण में हम भी खादी का प्रयोग करें और दुसरों को भी इसके लिये प्रेरित करें।  उसके बाद केन्द्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी के पूर्व देहात जिलाध्यक्ष सहीराम दुसाद के निधन होने पर उनके शोक संतृप्त परिजनों से मिलकर सेंवदनायें प्रकट की।

अपने कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने बीकानेर में एस.पी. मेडिकल काॅलेज व पी.बी.एम. हाॅस्पिटल में बनें हुये कोविड वार्ड का निरिक्षण करके कोविड उपचार प्रबन्धन हेतु आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता का जायजा लिया, इस दौरान केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने मेडिकल काॅलेज प्रिंसिपल एस.एस.राठौड एवं पी.बी.एम. के सुपरीडेन्ट गुन्जन सोनी के साथ पी.बी.एम. की बेहतर सुविधा के लिये बैठक ली।

 केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने कोविड प्रबन्धन की स्थिति को सुधारने के लिये किये जा रहे प्रयासों तथा नगर निगम के बिगडे हालातों को सुधारने के लिये बीकानेर ए.डी.एम. अजीज गौरी, नगर निगम उपायुक्त मंगलाराम पुनिया एवं अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने विपक्ष द्वारा किये जा रहे दुस्प्रचार से सावधान रहने के लिये कोडाराम भादू के साथ मण्डी व्यपारियों से भी किसानों के एम.एस.पी. मूल्य और मण्डी व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा भी की साथ ही मोदी सरकार द्वारा लाये गये नये विधेयक पर सुझाव भी लिये।

सांसद सेवा केन्द्र बीकानेर से विक्रम राजपुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम के तहत दिल्ली रवाना होने से पहले केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने सांसद सेवा केन्द्र बीकानेर में जनसुनवाई की साथ ही कृषि सुधार और किसान सशक्तिकरण हेतु मोदी सरकार द्वारा लाये गये ऐतिहासिक विधेयकों पर सर्किट हाउस बीकानेर में प्रेस वार्ता भी की जहां केन्द्रीय मंत्री मेघवाल के साथ बीकानेर महापौर सुशील कंवर राजपुरोहित, शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular