







बीकानेर Abhayindia.com लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीकानेर में दिग्गज नेताओं के चुनावी दौरे शुरू होने जा रहे हैं। इसी क्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीकानेर आने का कार्यक्रम सामने आया है। लोकसभा मीडिया संयोजक मनीष सोनी ने बताया कि शाह 14 अप्रैल को भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल के समर्थन में जनसभा करेंगे। शाह के दौरे को देखते हुए तैयारियां की जा रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले नौ अप्रैल को अमित शाह के बीकानेर आने का कार्यक्रम का प्रस्तावित था, लेकिन अपिहरार्य कारणों से दौरा स्थगित हो गया था। आपको यह भी बता दें कि अमित शाह आखिरी बार 20 फरवरी को बीकानेर आए थे।



