








बीकानेर Abhayindia.com जेल रोड स्थित दिगम्बर जैन मंदिर नतियाजी में पहली बार समग्र जैन समाज की सहभागिता से 31 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक 12 घन्टे का अखण्ड जाप का आयोजन रखा गया है।
जाग्रत मंच के अध्यक्ष महावीर जैन ने बताया कि ऐसा अवसर हमारे मन्दिर में पहली बार आया है जिसमें महामंत्र के जाप का आयोजन हो रहा है जो बिना रुकावट के लगातार 12 घन्टे चलेगा। महामंत्र ऐसा मन्त्र है जिसके स्मरण करने मात्र से ही आदि प्याधि दुःख संकट सभी दूर होकर आत्मीय शांति की अनुभूति होती है। संयोजक प्रवीण जैन ने बताया कि जाप के समापन बाद महा आरती का आयोजन रखा गया है।





