Monday, November 18, 2024
HometrendingBikaner Lockdown घर में राशन का अकूत भंडार, फिर भी मचा दिया...

Bikaner Lockdown घर में राशन का अकूत भंडार, फिर भी मचा दिया बवाल, केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर लॉकडाउन (Bikaner Lockdown) कोरोना आपदा में कई परिवारों के लोग प्रशासन की ओर से की गई राशन वितरण की सुविधा का नाजायज फायदा से उठाने से भी नहीं चूक रहे है। ऐसा ही एक मामला नजदीकी गांव जलालसर में सामने आया। जहां लौडिंग कॉलोनी में रहने वाले एक संपन्न परिवार के शख्स और उसके पड़ोस में रहने वाली महिला ने अपने घर में राशन और खाद्य सामग्री खत्म होने का बवाल मचा कर मौके पर भीड़ जुटा ली और मोबाइल से वीडियो बनाने लगे।

इसकी सूचना मिलने के बाद भू-अभिलेख निरीक्षक हनुमान विश्रोई पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और वहां भीड़ एकत्रित कर वीडियो बना रहे सदीक शाह पुत्र फैजू खां तथा फातमा बानो पत्‍नी जानू खां के घर में सत्यापन किया।

सत्यापन में खुलासा हुआ कि दोनों के घरों में  पर्याप्त मात्रा में राशन और खाद्य सामग्री मौजूद है। मौके पर सच्‍चाई उजागर होने के बाद जामसर पुलिस ने आरोपी सदीक शाह और फातमा बानो के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया।

Bikaner Lockdown में बैंक के आगे भीड़ देखकर गर्माया सीओ सिटी का मिजाज, और…

150 यूनिट तक बिजली उपभोग करने वालों के बिल ही हुए स्‍थगित, लेकिन … इनको तो जमा कराना ही होगा

Lockdown के दौरान क्‍या खुला रहेगा, क्‍या रहेगा बंद, सरकार ने आज जारी की ये गाइड लाइन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular