Thursday, January 23, 2025
Hometrendingआचार्य श्री धरणीधर ट्रस्ट के सर्वसम्‍मति हुए चुनाव, नंदकुमार आचार्य बने अध्‍यक्ष

आचार्य श्री धरणीधर ट्रस्ट के सर्वसम्‍मति हुए चुनाव, नंदकुमार आचार्य बने अध्‍यक्ष

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com आचार्य श्री धरणीधर ट्रस्ट के वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल पूर्ण होने पर धरणीधर ट्रस्ट द्वारा नई कार्य कारिणी के लिए चुनाव करवाए गए। जिसमें पदाधिकारियों व सदस्यों का निर्वाचन सर्वसम्मति से किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष पर पर नन्दकुमार आचार्य, उपाध्यक्ष पद पर जेठमल आचार्य, मुरारी आचार्य, जयकिशन आचार्य एवं रमेश आचार्य को दायित्व सौंपा गया। सचिव पद पर दुर्गाशंकर आचार्य, उपसचिव नरेश आचार्य को निर्वाचित किया गया।

ट्रस्‍ट में इनके अतिरिक्त आठ सदस्य जिनमें संजय’ वरूण’ शेखर आचार्य, डा. जितेन्द्र, बंशीलाल आचार्य, शरद आचार्य, प. जितेन्द्र आचार्य, प्रकाश आचार्य का मनोनयन किया गया। कार्यकारिणी में विशेष आमंत्रित सदस्यों में राजेश चूरा, बजंरग पुरोहित, आनन्द जोशी, किशोर पुरोहित, शेखर आचार्य, एड. दाऊलाल पुरोहित, कैलाश पुरोहित, कैलाश आचार्य का मनोनयन किया गया। न्यास के प्रबंध व संचालन के लिए प्रबंध कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें रामकिशन आचार्य को सरंक्षक व मैनेजिंग ट्रस्टी तथा शिवशंकर आचार्य को सरंक्षक पद पर मनोनयन बैठक में सर्वसम्मति से किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular