










बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। में हाल में हो रहे सड़क निर्माण के नाम पर खानापूर्ति करने की शिकायत राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन तक पहुंच गई है। इसके बावजूद इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
नगर विकास न्यास की ओर से कॉलोनी के मुख्य चौराहे, साइंस पार्क आदि क्षेत्रों में सड़क निर्माण कराया जा रहा है। क्षेत्र के लोगों की मानें तो निर्माण घटिया स्तर का है। अभी एक पखवाड़ा ही बीता नहीं है और सड़क की कंकरीट निकलने लगी है। नगर विकास न्यास में इसकी शिकायत भी की गई, इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।
क्षेत्र के निवासी रजनीश जोशी ने बताया कि उन्होंने राजस्थान संपर्क हेल्पलाइन 181 पर इस संबंध में शिकायत भी दर्ज करा दी है। शिकायत नंबर 11180524630497 दर्ज होने के तीन दिन बाद भी अभी तक मौके पर किसी भी अधिकारी ने मुआयना नहीं किया है।





