Tuesday, May 13, 2025
Hometrendingउदयराज त्रिपुरा की ऑल इंडिया मेरिट में प्रथम नंबर पर

उदयराज त्रिपुरा की ऑल इंडिया मेरिट में प्रथम नंबर पर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड स्थित सिंथेसिस कोचिंग संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि त्रिपुरा के अगरतल्ला स्थित बी.आर. अंबेडकर मेडिकल कॉलेज की नीट के आधार पर कल घोषित मेरिट लिस्ट में संस्थान से उदयराज जोशी का नोन डोमीसाइल श्रेणी में प्रथम स्थान व ऑल इंडिया 55 रैंक प्राप्त की है।

डॉ. गोस्‍वामी ने बताया कि उदयराज के पिता अश्वनी जोशी प्राईवेट नौकरी करते हैं व माता श्यामा जोशी गृहणी हैं। त्रिपुरा के इस ट्रस्ट के मेडिकल कॉलेज में कुल 100 सीट है। जिसमें 80 सीट स्टेट डोमीसाइल विद्यार्थियों के लिए आरक्षित है जबकि 20 सीट्स ऑल इंडिया के बच्चों के लिए आरक्षित है जिनमें एसटी श्रेणी की 1, एससी श्रेणी की 3, ओबीसी श्रेणी की 5 और जनरल श्रेणी की 11 सीट हैं।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular