





बीकानेर abhayindia.com इन्टरनेशनल ऐसोसिएसन ऑफ लायन्स क्लब के उमंग सेवा सप्ताह के तहत 7 अक्टूबर को प्रान्तपाल अशोक ठाकुर सेवा सप्ताह की गतिविधी की जानकारी लेने बीकानेर आए। लायन्स क्लब वीकानेर उड़ान, यूनीवर्सल, ऊर्जा के सयुक्त तत्वाधान मे बीकानेर रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग सारथी दिवस मनाया गया।
यूनिवर्सल सचिव रविन्द जोशी ने बताया की इस अवसर पर दो व्हील चेयर यात्री सुविद्या के लिए क्लब की तरफ से भेंट की गई। कार्यक्रम मे क्लब के प्रान्तपाल अशोक ठाकुर विशेष रूप से शिवपुरी से पधारे। इस अवसर पर रेलवे अधिकारी जितेन्द्र शर्मा व एम० एस० सिद्धिकी मौजूद रहे। ये व्हील चेयर रेलवे स्टेशन पर जरूरतमन्द मुसाफिरो की सुविधा हेतू क्लब ने रेल्वे को भेटं की है।
यह न्यूज़ भी पढ़े :
बीकानेर में यहाँ बनेगा भाजपा शहर व देहात का कार्यालय
बीकानेर : बिना लाईसेंस ही कर लिया पटाखों का अवैध भंडारण
आरसीए विवाद : डूडी के बगावती तेवरों पर सीएम गहलोत ने दी ये प्रतिक्रिया…
बीकानेर क्राइम : अपराधियों के हौसले बुलंद, …तो कौन करेगा चैकिंग?
इस कार्यक्रम मे रीजन चेयर पर्सन अर्चना थानवी,जोन चेयर पर्सन इन्द्र चॉण्डक, उड़ान अध्यक्ष दिपिका व्यास, सचिव आशा पारिक, ऊर्जा अध्यक्ष अनामिका शर्मा, सचिव सोनल पारिक, यूनिवर्सल अध्यक्ष ऋषिराज थानवी, राजश्री माकड़, सविता गौड़, मंजू पारिक, सरला जोशी, रवि पारिक, अशोक जोशी, सीमा सोनी, चार्टर अध्यक्ष उमेश थानवी, रीजन सेक्रट्री डा० विजयलक्ष्मी व्यास उपस्थित थे





