








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला अब भी जारी है। सोमवार को यहां दो नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसमें से नया कुआं क्षेत्र के भार्गव मोहल्ला की 80 वर्षीया महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। इस महिला मरीज की तबीयत नाजुक बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि सांस की तकलीफ होने के कारण महिला ने खुद ही कल जांच कराई थी। उसकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं रही है। सीएमएचओ डॉ. बी. एल. मीणा स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ नया कुआं क्षेत्र में पहुंचे हैं।
इधर, आज दूसरा पॉजीटिव केस गंगाशहर के बोथरा चौक में मिला है। यहां की 21 वर्षीय एक युवती जो दिल्ली से आई थी, उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, हालांकि उसके परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आपको बता दें कि आज मिले दो नए मामलों के साथ ही बीकानेर में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 112 मरीज सामने आ चुके हैं।
पाक के लिए जासूसी करते थे, दो जने गिरफ्तार, एक से अन्य से पूछताछ…





