








झुंझुनू Abhayindia.com पुलिस चैक पोस्ट बसई पर डयूटी के दौरान शराब का सेवन करने वाले दो पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से किया निलम्बित कर दिया गया है।
आपको बता दें कि आगामी विधान सभा आम चुनाव 2023 शांतिपूर्वक सम्पन करवाये जाने के लिए सीमावर्ती हरियाणा राज्य की सीमा पर पुलिस चैक पोस्टों पर लगे पुलिस बल को चैक किया गया तो कांस्टेबल शीशराम एवं संत कुमार पुलिस चैक पोस्ट बसई पुलिस थाना मेहाड़ा द्वारा 10 अक्टूबर को डयूटी के दौरान शराब का सेवन किये हुए पाये गये। उक्त पुलिसकर्मियों द्वारा डयूटी के दौरान गम्भीर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने पर जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए मुख्यालय पुलिस लाईन भेज दिया है। इनके द्वारा की गई अनुशासनहीनता एवं गम्भीर लापरवाही के सम्बन्ध में वृताधिकारी खेतड़ी से प्राथमिक जांच करवाई जा रही है।





