Thursday, January 16, 2025
Hometrendingबीकानेर में हुए सड़क हादसे में दो जनों की मौत

बीकानेर में हुए सड़क हादसे में दो जनों की मौत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए सड़क हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पितापुत्र दोनों अपनी कार से खारा में फैक्ट्री से घर लौट रहे थे। रास्‍ते में पिकअप गाड़ी ने उन्‍हें जोरदार टक्‍कर मार दी। हादसे में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार, हादसे में चिरंजीलाल अग्रवाल और उनके बेटे राजेंद्र अग्रवाल की मौत हो गई। टक्‍कर में कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दोनों को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। टक्कर के बाद पिकअप गाड़ी भी पलट गई। वो भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पिकअप ड्राइवर के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular