Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingराजकीय कार्य में लापरवाही और अनियमितता पर दो अफसर सस्‍पेंड

राजकीय कार्य में लापरवाही और अनियमितता पर दो अफसर सस्‍पेंड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजकीय कार्य में कोताही, लापरवाही और अनियमितता पर राज्य सरकार सख्ती से कार्यवाही कर रही है। खान एवं भूविज्ञान विभाग के दो अधिकारियों को कार्य में लापरवाही व अनियमितता बरतने पर राज्य सरकार ने आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

आदेशों के अनुसार, खनिज अभियंता सतर्कता जैसलमेर प्रकाश माली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उनका निलंबन काल के दौरान मुख्यालय उदयपुर रखा गया है। इसी तरह एक अन्य आदेश में सहायक खनिज अभियंता जालौर राजेन्द्र चौधरी को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। चौधरी का निलंबन काल में मुख्यालय उदयपुर किया गया है।

राज्य सरकार ने दोनों अधिकारियों को निलंबित कर स्पष्ट संदेश दिया है कि प्रदेश में अवैध खनन गतिविधियों पर कार्रवाई में शिथिलता, राजकीय कार्य में लापरवाही और अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular