बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर जिले में शाखा विस्तार के क्रम में पूगल तहसील के गैर बैंकिंग क्षेत्र को बैंक क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लाभ पहॅुचाने के लिए आरडी 682 तथा 01 डीओडीडी– डेलीतलाई में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की दो नई शाखाओं का उदघाटन केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल तथा राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र कुमार जैन ने किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री मेघवाल ने राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंकों की कार्यशैली की सराहना करते हुए गैर बैंकिंग क्षेत्र को ग्रामीण बैंक की सेवाओं तक पहुंचाने के लिए खोली गई शाखाओं के लिए आभार जताया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जन को बैंकों की सभी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित करते हुए आरडी 682 के पहले खाता धारक को बैंक खाता पासबुक प्रदान की।
इसी क्रम में 01डीओडीडी– डेलीतलाई शाखा उदघाटन के दौरान 10 एसएचजी समूहों की महिलाओं को चेक प्रदान किया तथा भारत सरकार की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति के लाभार्थी को क्लेम राशि का चेक प्रदान करते हुए सांत्वना प्रदान की. आदरणीय केन्द्रीय मंत्री द्वारा गॉव के ज्यादा से ज्यादा खाता धारकों को बैंक से जुडने के लिए भारत सरकार की ग्रामीण बैंक के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं को विस्तार से बताते हुए लाभ प्राप्त करने के लिए सुझाव दिया।
राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष द्वारा बीकानेर के इन गावों को बैंक द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए डिजीटल बैंकिंग के आधार पर खाताधारकों के लिए प्रदान की जा रही योजनाओं को सभी तक पहॅुच बनाने के लिए टीम आरएमजीबी की प्रतिबद्वता का आश्वासन दिया। इसी क्रम में अध्यक्ष द्वारा बीकानेर में खोली गई शाखाओं में खाताधारकों के रुझान के आधार पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसकी सफलता के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
उदधाटन कार्यक्रम के अवसर पर महाप्रबंधक आर. के. गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अभिमन्यु चारण, वरिष्ठ प्रबंधक अनिल अग्रवाल तथा गौरव मोहे द्वारा इन गॉवों में बैंकिंग सेवाओं की शुरुआत में अपना योगदान दिया।
उदघाटन कायर्क्रम के दौरान नाबार्ड द्वारा अनुदानित स्वयं सहायता समूहों के साथ नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक रमेश ताम्बिया द्वारा सहभागिता की गई। अतुल सरदाना, क्षेत्रीय प्रबंधक (आरएमजीबी–बीकानेर) द्वारा इन दोनों ही शाखाओं के उदघाटन कार्यक्रम के लिए अध्यक्ष तथा राज्य मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। उदघाटन कार्यक्रम के दौरान सरपंच आरडी 682 तथा 01 डीओडीडी– डेलीतलाई द्वारा इस क्षेत्र में बैंकिंग सेवाओं की उपलबधता के लिए राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक को धन्यवाद देते हुए भविष्य में बैंक शाखाओं को आवश्यकता पडने पर अपना सहयोग प्रदान करने के लिए सहमति प्रदान की।