





बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को फायरिंग की दो वारदातें सामने आई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने करीब एक दर्जन आरोपियों को नामजद किया है।
पुलिस के अनुसार, करमीसर तिराहे पर हुई वारदात को लेकर जोधपुर के बडी सिड निवासी भैरोसिंह राजपूत की रिपोर्ट पर अशोक इशरवाल, कमल डेलू, महेन्द्र गोदारा, अनिल, अशोक का साले सहित आठ–दस अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि वह दो दिसम्बर को अपनी माताजी के साथ शादी में बीकानेर आ रहा था। करमीसर तिराहे पर आरोपी एकराय होकर आए और उसकी गाडी को टक्कर मार दी। इस दौरान आरोपियों ने हथियार से मेरे ऊपर फार भी किए। आरोपी पुरानी रंजिश रखते हैं।
वहीं, दूसरी वारदात पूगल रोड पर माखन भाग के पास हुई। इसमें परिवादी सुरपुरा नोखा निवासी धीरज शर्मा की रिपोर्ट पर प्रेमसुख, रतनलाल, मोहनलाल, नंदलाल व विशाल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया है कि वह एक दिसम्बर को शादी में माखन भोग आया था। इस दौरान आरोपी आए और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान फायर भी किया।





