बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नशे के खिलाफ चल रहे जन जागरूकता अभियान के बीच इससे जुडी वारदातें थम नहीं रही। कोटगेट और नयाशहर थाना क्षेत्रों में शराब के लिए रुपए नहीं देने पर दो वारदातें हुई। एक वारदात में आरोपियों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोटगेट थाना पुलिस के अनुसार, परिवादी कमला कॉलोनी निवासी मोहित आहूजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मैं और मेरा भाई रोहित रिखब मेडिकल के सामने से जा रहे थे तभी गौरव कामरा, तनवीर और दो-तीन अन्य व्यक्ति शराब के नशे में आए और हमसे शराब के लिए रुपए मांगे। मना करने पर जेब से सत्रह हजार रुपए निकाल लिए और मेरे छाती व कमर पर चाकू से हमला कर दिया। भाई रोहित के भी चोटें आई।
इधर, नयाशहर थाना पुलिस के अनुसार, परिवादी जस्सूसर गेट क्षेत्र निवासी परमेश्वर लाल गहलोत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि विवेक गहलोत, जितेश, रणजीत ने मुझे रास्ते में रोक लिया और शराब के लिए पांच सौ रुपए मांगे। मैंने रुपए देने से मना कर दिया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की।