Sunday, February 9, 2025
Hometrendingबीकानेर में दो दिवसीय पीएनबी होम लोन एक्सपो का समापन

बीकानेर में दो दिवसीय पीएनबी होम लोन एक्सपो का समापन

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर स्थित जिला उद्योग केंद्र में पंजाब नैशनल बैंक मंडल बीकानेर की ओर से आयोजित दो दिवसीय होम लोन एक्सपो का समापन शनिवार को हुआ। यह एक्सपो 7 और 8 फरवरी को आयोजित किया गया। 8 फरवरी को आयोजित एक्सपो कार्यक्रम का उद्घाटन यशपाल आहूजा (उपायुक्त- नगर निगम, बीकानेर) एवं संजीव सिंगला (उपमहाप्रबंधक – प्रधान कार्यालय) ने किया।

मुख्य अतिथि यशपाल आहूजा ने पीएनबी के इस नवाचार की सराहना करते हुए कहा कि यह एक्सपो उन ग्राहकों के लिए अत्यंत लाभकारी होगा जो “सूर्य घर योजना” के तहत अपने घर के निर्माण या छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए ऋण लेना चाहते हैं।

पीएनबी मंडल प्रमुख राजिंदर मोहन शर्मा ने बताया कि एक्सपो का उद्देश्य ग्राहकों को एक ही छत के नीचे होम लोन और सोलर लोन जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। इस एक्सपो में त्वरित ऋण स्वीकृति, विशेष ऑफ़र और छूट की सुविधा उपलब्ध है। ग्राहक बीकानेर के रियल एस्टेट विशेषज्ञों, सोलर विशेषज्ञों और बैंक अधिकारियों से सीधे परामर्श कर सकते हैं।

प्रधान कार्यालय की ओर से उपस्थित उपमहाप्रबंधक संजीव सिंगला ने बताया कि ग्राहकों को गोल्ड लोन, कार लोन और अन्य रिटेल लोन की जानकारी भी प्रदान की जा रही है। एक्सपो के अंतर्गत आए ग्राहकों को विशेष सुविधा प्रदान करते हुए होम लोन, कार लोन एवं सोलर लोन की आवश्यकता अनुरूप सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई।

पीएनबी उप मंडल प्रमुख श्याम नारायण पांडे ने कहा कि यह एक्सपो उन लोगों के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो अपने “सपनों का घर” या “सौर ऊर्जा परियोजना” के लिए ऋण लेने की योजना बना रहे हैं।

पीएनबी मंडल प्रमुख शर्मा ने बीकानेर के ग्राहकों से आह्वान किया कि बैंक की ओर से 13 फरवरी को बीकानेर में आयोजित MSME लोन मेले में अधिकाधिक संख्या में जिला उद्योग केंद्र, रानी बाजार पहुंचकर योजना का लाभ उठाएं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular