Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरबोलेरो कैम्पर से युवक को कुचलने का प्रयास, पकड़े गए तीनों मुल्जिम

बोलेरो कैम्पर से युवक को कुचलने का प्रयास, पकड़े गए तीनों मुल्जिम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)।दहेज प्रताडऩा के मामले की रंजिश को लेकर दो दिन पहले सिविल लाईन क्षेत्र में स्कॉर्पियो में सवार शख्स को बोलेरो कैम्पर की टक्कर मारने तथा उसे कुचलने का प्रयास की संगीन वारदात में नामजद तीन मुल्जिमों को सदर थाना पुलिस ने अनी गिरफ्त में ले लिया है। बताया जाता है कि वारदात में लिप्त एक अपराधी कुछ साल पहले यहां उरमूल डेयरी के सामने जीप से कुचल कर एक जने की हत्या की वारदात में लिप्त रह चुका है।
थाना प्रभारी ऋषिराज सिंह ने बताया कि १३ अप्रेल की देर शाम स्कॉर्पियो में सवार होकर जा रहे जवाहर नगर निवासी रामेश्वर लाल विश्रोई को जान से मारने की नियत से उसकी गाड़ी को टक्कर मारने वाली बोलेरो कैम्पर में सवार जेंगला निवासी गोपीराम विश्रोई और उसके भाई सुन्दरलाल विश्रोई तथा इनके भतीजे श्रीचंद विश्रोई को गिरफ्तार किया गया है। वारदात के समय गोपीराम विश्रोई गाड़ी चला रहा था, जो कुछ साल पहले उरमूल डेयरी के सामने गाड़ी कुचल कर एक जने की हत्या में लिप्त रह चुका है। १३ अप्रेल की दोपहर भी बोलेरो कैम्पर में आये तीनों आरोपियों ने स्कॉपियो में सवार रामेश्वर लाल को खत्म करने की नियत से उसकी गाड़ी को टक्कर मारी और कुचलने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक रामेश्वर लाल विश्रोई और वारदात में लिप्त तीनों आरोपियों के बीच महिला पुलिस थाने में दर्ज दहेज प्रताडऩा के एक मामले को लेकर रंजिश चल रही है।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular