Wednesday, January 15, 2025
Homeबीकानेरजिला कलक्टर के दिए गए निर्देशों से न्यास अधिकारियों व ठेकेदारों की...

जिला कलक्टर के दिए गए निर्देशों से न्यास अधिकारियों व ठेकेदारों की उड़ी नींद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com  नगर विकास न्यास की ओर से कराये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा के दौरान जिला कलक्टर द्वारा दिये गये एक निर्देश ने न्यास अभियंताओं के साथ न्यास के ठेकेदारों की नींदे भी उड़ा दी। जिला कलक्टर ने न्यास सचिव सुनीता चौधरी और अधिशाषी अभियंता श्रवण कुमार को निर्देश दिए कि शहर में ऐसी सभी सड़कें जो गारंटी अवधि समय सीमा के तहत आती है उनकी सूची सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा की जाए, ताकि आमजन ऐसी सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना दे सकें और सम्बंधित ठेकेदार से इन सड़कों की मरम्मत करवाई जा सके।

यह न्यूज़ भी पढ़े :  

बीकानेर : आपसी कहासुनी के चलते युवक पर चढ़ाई जीप, मौत

अगर ठेकेदार इसमें किसी तरह की आनाकानी करता है तो उसकी धरोहर राशि जब्त करते हुए मरम्मत करवाएं। उन्होंने सचिव को सख्त हिदायत दी कि सूची सूचना केन्द्र सहित प्रमुख स्थानों पर चस्पा हो तथा समाचार पत्रों में भी प्रकाशित करवाई जाए। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम के इस निर्देश से न्यास सचिव एवं अभियंता एक दूसरे की बगले झांकने के लिये मजबूर हो गये,क्योंकि नगर विकास न्यास की ओर से बनाई गई ज्यादात्तर सड़के बनने के महिने भर बाद ही उखड़ चुकी है,इनमें ज्यादात्तर सड़के अभी गारन्टी पीरियड में थी। अगर न्यास द्वारा ऐसी सड़कों की सूचि सार्वजनिक की जाती है तो न्यास अभियंताओं की पोल चोड़े आ जायेगी।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular