Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरब्यूटी अवेयरनेस कैम्प में सीखे गुर, जीते पुरस्कार

ब्यूटी अवेयरनेस कैम्प में सीखे गुर, जीते पुरस्कार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) रानी बाजार स्थित कोरा हेरिटेज निवास में वसुधा महिला शक्ति संगठन और ब्यूटी नेशन पार्लर  के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 4 दिवसीय ब्यूटी अवेयरनेस कैम्प 2018 का आज समापन समारोह मनाया गया।

आयोजन से जुड़ी रुचि माहेश्वरी ने बताया कि इस कैम्प में राज्य स्तरीय मेकअप आर्टिस्ट शालू मेहंदीरत्ता ने करीब 34 महिलाओं को ब्यूटी और मेकअप की विशेष तकनीक के बारे में जानकारियां दी। कैम्प में मुख्य रूप से मेकअप, कॉम्बिनेशन, ट्रेडिशनल ब्राइडल मेकअप, ब्रुसेस नोलेज, क्रिएटिव हेयर स्टाइल आदि के बारे में सिखाया।

रुचि माहेश्वरी ने बताया कि कैम्प का मुख्य उद्देश्य बीकानेर की ब्यूटी पार्लर से जुड़ी महिलाओं को नईनई तकनीक और लेटेस्ट फैशन के बारे में सिखाकर उनको सौंदर्य के लिए जागरूक करना था। कैम्प के मुख्य सहयोगी बीकाजी ग्रुप, सविता महेश सिंह पुरोहित, रामलाल सूरज देवी रांका ट्रस्ट, जुगल राठी, राजेश चुरा, ओमप्रकाश मीणा और डागा गैस सर्विस के अनिल डागा थे।

कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित सभी 34 महिलाओं को 4 दिवसीय कैम्प के प्रमाण पत्र शालू मेहंदीरत्ता ओर रुचि माहेश्वरी द्वारा वितरित  किए गए। बाद में संस्था से जुड़ी संतोष लखोटिया ने उपस्थित सभी  सहभागियों को उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया।

बीकानेर : 4 सीटों पर घमासान, हाईकमान में फंसी टिकटें

बीकानेर : 7 में से 5 सीटों पर हो रही तगड़ी माथापच्ची

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular