







बीकानेर.कोलकाता Abhayindia.com विप्र फाउण्डेशन के संस्थापक- संयोजक सुशील ओझा के पिता कोड़ाराम ओझा का मंगलवार को जयपुर में निधन हो गया। 89 वर्षीय औझा बीते दिनों अपनी पौत्री की शादी के सिलसिले में जयपुर गए हुए थे, जहां विवाह के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी, इस कारण उन्हें वहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मंगलवार की शाम उनका निधन हो गया।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक कल बुधवार को उनके गृहनगर बीकानेर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। समाजसेवी बनवारी लाल सोती , भरतराम तिवाड़ी, महेंद्र पुरोहित, राजकुमार शर्मा , राजकुमार व्यास ( काकू ) सहित समाज के अन्य वरिष्ठ लोगों ने उनके निधन पर संवेदना प्रकट की है।



