Friday, November 1, 2024
Homeबीकानेरब्रेन ट्यूमर रीढ़ की हड्डी रोग का उपचार अब बीकानेर में, श्रीकृष्णा...

ब्रेन ट्यूमर रीढ़ की हड्डी रोग का उपचार अब बीकानेर में, श्रीकृष्णा न्यूरोसाईन अस्पताल में होगा उपचार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित श्री कृष्णा न्यूरोसाईन अस्पताल में ब्रेन ट्यूमर रीढ़ की हड्डी रोगों का भी उपचार हो सकेगा।

ब्रेन ट्यूमर-रीढ़ की हड्डी के रोग से परेशान मरीजों को इसकी सुविधा मिलेगी। अस्पताल को ब्रेन ट्यूमर-रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन का रैफरल सेन्टर बना गया है। विशेषज्ञ डॉ.अरूण तुनगरिया ने मुरादाबाद (यूपी)की रहने वाली 35 वर्षीय रिकी कुमार की अत्यन्त जटिल ब्रेन ट्यूमर सर्जरी की है।

रिकी के सिर के पिछले हिस्से में गांठ थी। जिसके लिए पहले भी मरीज का ऑपरेशन दिल्ली में हो चुका है। लेकिन दोबारा बड़ा ट्यूमर बन जाने से रिकी को फिर सिर दर्द,चक्कर और चलने में परेशानी होने लगी। ऐसे में रिकी के परिजनों ने डॉ.तुनगरिया से परामर्श किया, साथ ही उसकी जांच करवाई।

डॉ.तुनगरिया ने अति आधुनिक माइक्रोस्कोप के जरिए रिकी का सफल ऑपरेशन किया। डॉ.तुनगरिया पहले भी सफल ऑपरेशन कर चुके हैं। डॉ.तुनगरिया के अनुसार यह ऑपरेशन बहुत जटिल था। इसमें सबसे बड़ी चुनौती दिमाग की नसों को बचाते हुए पूरा ट्यूमर निकालना थी। इस ट्यूमर को चिकित्सकों ने सफलता पूर्वक बाहर निकाल लिया। अब मरीज स्वस्थ है, उसे चलने फिरने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं है। मरीज के ऑपरेशन में निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ.लोकेश अरोड़ा, चिकित्सकीय स्टाफ शमशाद,नितेश,कृष्णा आदि ने भागीदारी निभााई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular