







बीकानेर Abhayindia.com भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) बीकानेर टीम ने आज आईजीपीएन के दो अधिकारियों को रिश्वत लेते दबोचा है। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के निर्देशन में उप अधीक्षक भूपेन्द्र कुमार सोनी ने टीम के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
एएसपी पूनिया ने बताया कि आईजीपीएन के सहायक अभियंता दिनेश कुमार को 8 हजार रुपए तथा कनिष्ठ अभियंता पवन कुमार को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकडा है। नाथूसर निवासी परिवादी ने 11 दिसम्बर को एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। रिश्वत की राशि परिवादी की फर्म को किए जाने वाले पैमेंट के बिल पास करने की एवज में मांगी थी।
नयाशहर थाने में मारपीट के मामले में हैड कांस्टेबल लाइन हाजिर, कांग्रेस नेताओं ने…
जंगलराज का ही नतीजा है कि 2 साल में ही कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू : राजे



