








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में चुनावी साल के चलते तबादलों का दौर रुक–रुक कर जारी है। इसी क्रम में गहलोत सरकार ने 6 आईएएस और 14 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं।
तीन नए संभागों में संभागीय आयुक्त और आईजी की जगह ओएसडी लगाए हैं। स्कूल शिक्षा आयुक्त डॉ. मोहन लाल यादव को सीकर संभाग के ओएसडी पद पर लगाया है। जोधपुर संभाग के संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा को पाली संभाग और उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट को बांसवाड़ा संभाग के ओएसडी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। राघवेंद्र सुहासा को आईजी रेल्वेज से ओएसडी पाली संभाग,एस परिमला को आईजी कार्मिक से ओएसडी बांसवाड़ा संभाग, और सत्येंद्र सिंह को एसओजी आईजी से ओएसडी सीकर संभाग लगाया है। दो एपीओ आईएएस को पोस्टिंग दी है। स्टडी लीव से लौटने के बाद एपीओ चल रही आईएएस आरुषि मलिक को बाल अधिकारिता आयुक्त और एच गुईटे को निशक्तजन आयुक्त के पद पर पोस्टिंग दी है। दौसा एसपी संजीव नैन को जयपुर डीसीपी वेस्ट के पद पर तबादला किया है। डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा अब संजीव नैन की जगह दौसा एसपी होंगी।
1 आईपीएस के तबादलों में 3 एडीजी, 2 आईजी, 1 डीआईजी, दो एसपी, और नए जिलों के तीन विशेषाधिकारी को बदला है। सरकार ने वीके सिंह का हाल ही में तबादला किया था, लेकिन फिर से वीके सिंह का ट्रांसफर होना चर्चा में बना हुआ है। वीके सिंह को एडीजी ट्रैफिक से हटाकर सरकार ने एडीजी साइबर क्राइम में लगाया, लेकिन आज फिर तबादला सूची जारी कर वीके सिंह को एडीजी टेलिक युनिकेशन में लगा गया।
गोचर के दुश्मनों ने तोड़ डाली दीवार, गाड़ी से मारी टक्करें, कैमरे में कैद हो गई करतूत
गुजरात के बाद राजस्थान में भी बिपरजॉय का असर, तीन दिन के लिए अलर्ट जारी
मंगल करेंगे सिंह राशि में प्रवेश, इन राशि के जातकों को मिलेंगे लाभ के कई अवसर…





