Friday, May 3, 2024
Hometrendingश्रीमैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष चुनाव को हाइजैक करने का आरोप

श्रीमैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष चुनाव को हाइजैक करने का आरोप

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में श्रीमैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष पद के लिए 11 जून को हुए चुनाव के बाद अब विवाद शुरू हो गया है। इस चुनाव में मनीष लांबा ने हुकमचंद कांटा को हराया था। हारे हुए प्रत्‍याशी प्रतिद्वंद्वी हुकमचंद कांटा ने रानीबाजार स्थित होटल राजमहल में अपने समर्थकों के साथ प्रेसवार्ता की।

इस दौरान उन्‍होंने बताया कि चुनाव में विजयी प्रत्याशी मनीष लांबा ने चुनाव को सुनियोजित तरीके से हाईजैक कर लिया। एक डायरी में सौ लोगों के नाम वोट के लिए लिखे गए तथा इसकी एक रसीद वोटर को दी गई। रसीद के नीचे एक लक्की ड्रा कूपन के माध्यम से प्रलोभन भी दिया गया था। यह डायरियां श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के चुनाव संचालन समिति के कार्यालय में मनीष लांबा के समर्थकों द्वारा जमा करवाई गईं। कांटा ने बताया कि वोटर लिस्ट से करीब ढाई हजार मतदाता ऐसे खोज निकालें हैं, जो तय प्रक्रिया में नहीं आते हैं। वह किसी गांव में रह रहे हैं और मतदान यहां पर कर रहे हैं। साथ ही बहुत से मतदाताओं को वोटर लिस्ट में शामिल ही नहीं किया गया। उन्‍होंने बताया कि इस मामले को लेकर कार्यवाही के लिए बैठक बुलाई गई है।

गोचर के दुश्‍मनों ने तोड़ डाली दीवार, गाड़ी से मारी टक्‍करें, कैमरे में कैद हो गई करतूत

गुजरात के बाद राजस्‍थान में भी बिपरजॉय का असर, तीन दिन के लिए अलर्ट जारी

मंगल करेंगे सिंह राशि में प्रवेश, इन राशि के जातकों को मिलेंगे लाभ के कई अवसर…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular