बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नौजवानों और संगीतप्रेमियों के चहेते पंजाबी पॉप सिंगर परमीश वर्मा की म्युजिकल सटर्डे नाइट शनिवार शाम जयपुर-जोधपुर बाइपास स्थित श्रीगणेशम् रिसोर्ट में होगी। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। आर.जी. एंड एसोसिएट्स म्युजिकल के बैनर तले होने वाले इस प्रोग्राम के लिए पचास गुणा तीस फीट का भव्य स्टेज सजाया गया है। स्टेज के बेकग्राउंड में बड़ी स्क्रीन तथा दर्शकों के बीच भी स्क्रीनें लगाई गई है। परमीश के साथ पटियाला के प्रसिद्ध सिंगर धीरज, पलक जैन, प्रयास और बीकानेर के गुरी के गानों की भी धूम मचेगी।
‘गाळ नीं कडणी…..’, ‘अजे नवे-नवे आए….यार सारे कच्चे हो जावेंगे नीं पक्के….उठो कच्ची पक्की नैनों वीच नींद रड़के….. तथा ‘टौर ना सड़ा मुंडा….हो चढे रहके देखो, यारा नाल सारी रात चलदी है पार्टी…’ सरीखे पंजाबी पॉप गीतों से देशभर में धूम मचाने वाले पटियाला (पंजाब) के सिंगर परमीश वर्मा कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
आर.जी. एंड एसोसिएट्स म्युजिकल के रवि गोयल और अविनाश रंगा ने बताया कि परमीश वर्मा की म्युजिकल सटर्डे नाइट की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। परमीश के प्रति युवाओं की दीवानगी के चलते हमने उनका प्रोग्राम बीकानेर में आयोजित कराने का निर्णय किया है। गोयल ने बताया कि प्रोग्राम के टिकट यहां रानीबाजार और पंचशती सर्किल स्थित मोंटी कार्लो, सिविल लाइंस स्थित शक्ति डायनिंग, खतूरिया कॉलोनी स्थित होटल हीरालाल, पवनपुरी स्थित एंड्यूरेंस जिम तथा मुक्ता प्रसाद कॉलोनी स्थित श्रीगणेश बिल्डिंग मैटेरियल पर इस म्युजिकल प्रोग्राम के टिकट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पटियाला के परमीश का बीकानेर में यह पहला प्रोग्राम होगा।