बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिले के दंतौर इलाके में पिछले माह एक बालिका को अगुवा कर उसके साथ गैंगरेप में दोनों मुलजिमों को पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया है। बताया जाता है कि दोनों मुलजिम रिश्तेदार है, जो विगत 11 जनवरी की देर शाम बालिका को अगुवा कर दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने शोर शराबा बचाया तो उसे बदहवास हालात में छोड़ कर भाग छूटे।
सीओ खाजूवाला इस्माइल खां ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गैंगरेप की वारदात में दोषी पाये जाने पर छत्तरगढ़ तहसील के आहवा निवासी शेराराम बावरी पुत्र गणपतराम तथा करणीसर भाटियान निवासी रणजीत पुत्र धन्नाराम बावरी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि वारदात के बाद दोनों मुल्जिम फरार थे और पीडि़त पक्ष के लोगों को डरा धमका कर राजीनामे का दबाव बना रहे थे। पुलिस ने दोनों मुल्जिमों को शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया है।
घर में घुसकर विवाहिता की आबरू पर हमला
बीकानेर। फड़ बाजार के शेखा का मौहल्ला में बीते गुरूवार की रात घर में कूद कर विवाहिता की आबरू लूटने का प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। इस वारदात को लेकर पीडि़ता ने पुलिस को दिये अपने बयानों में बताया कि जाकिर पठान उर्फ पप्पू लंबे अर्से से मेरे पर बदनियति रखता है।
घर से निकले पर पीछा शुरू कर देता। बीते गुरूवार की रात मैं घर में अकेली थी। तभी जाकिर पठान उर्फ पप्पू हमारे घर में घुस आया और मेरी आबरू लूटने की नियत से कपड़े फाड़ दिये। पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि बीते माह की एक रात भी आरोपी जाकिर पठान मेरी आबरू लूटने की नियत से घर में कूदा। कोटगेट पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपी जाकिर पठान पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
निजी बसों के अवैध अड्डों पर होगी सख्ती, एसपी ने दिए ये संकेत…