





जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के अधिकांश जिलों में तेज धूप लोगों को सता रही है। गर्मी के तेवर तीखे होने से जनजीवन अस्त–व्यस्त हो रहा है। इस बीच, कई आज और कल प्रदेश के कुछ जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, 18 अप्रैल को बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, झुंझुनूं, सीकर, बाडमेर में धूलभरी आंधी के साथ बारिश की संभावना है। इसी तरह 19 अप्रैल को भी बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक में आंधी व बारिश की संभावना है।





