Sunday, April 20, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में आज 109 नए कोरोना संक्रमित केस आए सामने, इस जिले...

राजस्‍थान में आज 109 नए कोरोना संक्रमित केस आए सामने, इस जिले में सबसे ज्‍यादा 64…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में आज 109 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्‍यादा 64 मरीज झालावाड़ में मिले हैं। एक साथ इतने केस सामने आने से इलाके में एकबारगी हड़कंप सा मच गया है। आपको बता दें कि प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की संख्या 7 हजार 645 तक पहुंच गई है। वहीं, यहां अब तक 172 लोगों की जान जा चुकी है।

चिकित्सा विभाग की ओर से आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार, झालावाड़ में 64 केस मिलने के अलावा कोटा में 16, नागौर में 12, जयपुर और भरतपुर में 6-6, झुंझुनूं में 2, बीकानेर, करौली और दौसा में 1-1 कोरोना संक्रमित मिला।

अब तक कहां कितने केस…

बीकानेर में 86

चूरू में 85

श्रीगंगानगर में 2

हनुमानगढ़ में 14

अजमेर में 309

अलवर में 51

बांसवाड़ा में 85

बारां मे 5

बाड़मेर में 91

भरतपुर में 149

भीलवाड़ा में 127

दौसा में 46

धौलपुर में 43

डूंगरपुर में 331

जयपुर में 1866

जैसलमेर में 68

जालोर में 154

झालावाड़ में 135

झुंझुनूं में 98

जोधपुर में 1278

करौली में 11

कोटा में 412

नागौर में 416

सीकर में 151

सिरोही 139

टोंक में 159

चित्तौडगढ़ में 174

उदयपुर में 517

पाली में 360

प्रतापगढ़ में 13

राजसमंद 126

सवाई माधोपुर में 19

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular