







बीकानेर Abhayindia.com सीएडी संयुक्त संघर्ष समिति ने सीएडी के पदों को यथावत रखने की मांग उठाई है। समिति के शिष्टमंडल ने जयपुर में इस मुद्दे को लेकर काबिना मंत्री डॉ.बीडी कल्ला से मुलाकत की।
संयोजक आनंद पणिया के नेतृत्व में मिले शिष्टमंडल ने आयुक्त सीएडी के 45 पद यथावत रखने एवं अधीक्षण अभियंता, फील्ड टेस्टिंग वृत एवं खंड कार्यालयों को सूरतगढ़ से दोबारा बीकानेर मुख्यालय पर लाने के लिए ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान डॉ.कल्ला ने सीएडी मंत्री से वार्ता कर पदों को यथावत रखने का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में गौरव पुरोहित, गणेश सुथार, अमित गोस्वामी, बछराज, राजेश मुंजाल शामिल थे।



