Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरनाले के लिए अफ़सरों से ख़ूब ठनी, आख़िर 1.49 करोड़ रुपए मंज़ूर 

नाले के लिए अफ़सरों से ख़ूब ठनी, आख़िर 1.49 करोड़ रुपए मंज़ूर 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज़)। श्रीरामसर रोड स्तिथ जर्जर नाले को दुरुस्त कराने को लेकर आख़िरकार नगर निगम के उपमहापोर अशोक आचार्य के प्रयास रंग लाए। इस मुद्दे को लेकर उपमहापौर आचार्य की न केवल नगर निगम के महापौर और आयुक्त से बल्कि प्रशासन के अफ़सरों से ठन गई थी। एक दो बार तो तीखी बोलचाल भी हो गई थी। अब इस नाले को दुरुस्त कराने के लिए निगम प्रशासन ने 1.50 करोड़ रुपए मंज़ूर कर दिए हैं । मौक़े पर जल्द ही काम भी शुरू करवाया जाएगा । नाले के लिए राशि मंज़ूर होने पर उपमहापौर ने सोमवार को ज़िला कलेक्टर डॉक्टर एन  के गुप्ता से मिलकर उनका आभार जताया । उपमहापौर आचार्य ने कलेक्टर गुप्ता को बताया की इस नाले का निर्माण 40 साल पहले तत्कालीन यूआइटी अध्यक्ष मक्खन जोशी ने करवाया था तब से लेकर अब तक इसकी कभी सुध नहीं ली गई है । जर्जर नाले के कारण कई बार हादसे भी हो चुके हैं ।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular