





बीकानेर abhayindia.com कोरोना वायरस को हराने के लिए जन जागरण का दौर जारी है। इसी क्रम में बीकानेर के सूरज टॉकिज सिनेमाघर प्रबंधन ने जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम को एक लिखकर कोरोना वायरस को हराने की मुहिम में सहयोग देने की पेशकश की है। पत्र में लिखा गया है कि प्रशासन के निर्देशानुसार सिनेमाघर में पिफल्म का संचालन व प्रदर्शन बंद कर दिया गया है।
सूरज टॉकिज सिनेमाघर निदेशक रवि पारीक ने पत्र में लिखा है कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए आस्युलेशन वार्ड या संक्रमण से संबंधित रोकथाम में उपयोग में आने वाले संबंधित कोई भी कार्य के लिए सूरज टाकीज प्रबंधन द्वारा बिल्डिंग उपलब्ध है।
बीकानेर : 65 से अधिक और 10 वर्ष से कम आयु वालों को लेकर कलक्टर ने जारी की ये एडवाइजरी…
कोरोना को देखते हुए उद्योग मंडल के अध्यक्ष राठी ने की व्यापारियों से ये अपील…
कोरोना को हराना है : घर-घर लोगों को ऐसे कर रहे हैं जागरूक, देखें वीडियो…





