Friday, September 20, 2024
Hometrendingराजस्‍थान के सभी जिलों में गुरूवार से आयोजित होंगे त्रि-स्तरीय जनसुनवाई शिविर

राजस्‍थान के सभी जिलों में गुरूवार से आयोजित होंगे त्रि-स्तरीय जनसुनवाई शिविर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com जन अभियोग निराकरण विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में त्रिस्तरीय जनसुनवाई शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

इसके तहत अगस्त माह के प्रथम गुरुवार (1 अगस्त) को ग्राम पंचायत स्तर, द्वितीय गुरूवार (8 अगस्त) को उपखण्ड स्तर तथा अगस्त माह के ही शुक्रवार (16 अगस्त) को जिला स्तर पर जन सुनवाई शिविर आयोजित किए जाने के निर्देश दिये गये हैं। इन जनसुनवाई शिविरों के आयोजन का पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाए इसके लिए सभी जिला कलेक्टर को निर्देशित किया गया है।

विभाग के विशिष्ट शासन सचिव हरि मोहन मीना ने बताया कि विधानसभा सत्र होने के दौरान जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठकों का आयोजन नहीं किया किया जायेगा। समिति की बैठकें विधानसभा सत्र के बाद ही रखी जायेंगी। उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा वीसी के माध्यम से इन जनसुनवाई शिविरों का पर्यवेक्षण किया जायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular