








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के रानीबाजार स्थित डॉ. तनवीर मालावत अस्पताल (डीटीएम) में आज ऑक्सीजन की कमी के कारण तीन मरीजों की मौत होने का मामला सामने आया है। इस आशय के आरोप का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस बीच, भाजपा नेता मोहन सुराना ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ऑक्सीजन की व्यवस्था सुचारू नहीं होने से मरीजों की मौत हुई है। इनमें एक उनके परिजन की भी मौत हो गई है। प्रशासन को इस मामले की जांच करानी चाहिए। इधर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा ऑक्सीजन वितरण व्यवस्था के नोडल अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि ऑक्सीजन के पर्याप्त वितरण के बावजूद यदि निजी अस्पताल के इंटरनल मिस मैनेजमेंट के कारण किसी मरीज को ऑक्सीजन नहीं मिली और इस कारण किसी मरीज के हताहत होने का कथित दावा किया जा रहा है, तो जांच कमेटी गठित करते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाएगी और अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा निजी अस्पतालों को उनकी मांग के अनुसार पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई जा रही है। वर्तमान आपात स्थिति को देखते हुए सभी निजी अस्पतालों को राउंड दा क्लॉक ऑक्सीजन पूर्ण प्राथमिकता से उपलब्ध करवाई जा रही है तथा इसकी नियमित मॉनिटरिंग भी की जा रही है।
बीकानेर : कोविड गाइडलाइन अवहेलना पर निगम ने सीज किए 2 संस्थान, वसूला तीन हजार जुर्माना





