झुन्झुनूं Abhayindia.com पुलिस ने डकैती की योजना बनाते तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 2 हथियार मय 5 जिंदा कारतूस, तीन लोहे की पाईप हथौडेनुमा, लाल मिर्ची पाउडर, दो रस्सी, प्लास्टिक की टेप तथा 2 वाहन को जप्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई के निर्देशानुसार आरपीएस गिरधारीलाल शर्मा के मार्गदर्शन व सीओ शिवरतन गोदारा के सुपरविजन में रविन्द्र कुमार थानाधिकारी मण्ड्रेला द्वारा ग्राम खुडानिया मे डकैती की योजना बनाते हुए सुनील प्रजापत पुत्र रामतुलस प्रजापत उम्र 40 साल निवासी थिरपाली बडी थाना हमीरवास जिला चुरू, अमित उर्फ भांजा पुत्र भागीरथ राजपूत उम्र 26 साल निवासी लम्बोर बडी तहसील राजगढ जिला चुरू तथा सुनील उर्फ सोनू पुत्र राजवीर राजपूत उम्र 23 साल निवासी थिरपाली बडी थाना हमीरवास जिला चुरू को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी को जरिये मुखबिर सूचना मिली की खुडानियां गांव में महावीर राजपूत के मकान में 4-5 लड़के आये हुये हैं जो पिलानी कस्बे में स्थित किसी पेट्रोल पम्प को लूटने की योजना बना रहे हैं। उनके पास हथियार हो सकते हैं।
कार्यवाही के लिए गठित टीम…
1. रविन्द्र कुमार उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना मण्ड्रेला
2. विजय कुमार एचसी 14 पुलिस थाना मण्ड्रेला
3. सुमेर सिंह एचसी 2405 पुलिस थाना मण्ड्रेला
4. सावरमल एचसी 2656 पुलिस थाना मण्ड्रेला
5. धर्मपाल कानि0 193 पुलिस थाना मण्ड्रेला
6. हरेन्द्र कानि0 454 पुलिस थाना मण्ड्रेला
7. अंकित कुमार कानि0 1345 पुलिस थाना मण्ड्रेला
8. प्रदीप कुमार कानि0 1395 पुलिस थाना मण्ड्रेला
9. कुलदीप कानि0 997 पुलिस थाना मण्ड्रेला
10. प्रवीण कुमार कानि0 1468 पुलिस थाना पिलानी।
11. अनिल कुमार कानि0 315 पुलिस थाना पिलानी
12. विक्रम कानि0 1265 जिला विषेष टीम झुन्झुनू।
विशेष योगदान
1. हरेन्द्र कानि0 454 पुलिस थाना मण्ड्रेला
2. अनिल कुमार कानि0 315 पुलिस थाना सुल्ताना
3. प्रवीण कुमार कानि0 1468 पुलिस थाना पिलानी।
4. धर्मपाल कानि0 193 पुलिस थाना मण्ड्रेला।