Sunday, May 11, 2025
Homeराजस्थानराजस्‍थान विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के तीनों प्रत्‍याशियों का ऐलान

राजस्‍थान विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के तीनों प्रत्‍याशियों का ऐलान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में तीन सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव (Assembly by-Election) को लेकर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान आज कर दिया है। कांग्रेस ने परिवार पर ही भरोसा जताते हुए दिवंगत विधायकों के परिवारजनों को टिकट दिए हैं।

सुजानगढ से मनोज मेघवाल को प्रत्याशी बनाया गया है। मनोज मेघवाल दिवंगत मास्टर भंवरलाल मेघवाल के पुत्र हैं। सहाड़ा से गायत्री त्रिवेदी को टिकट दिया गया है, जो दिवंगत विधायक कैलाश त्रिवेदी की पत्नी हैं। जबकि, राजसमंद से तनसुख बोहरा को टिकट दिया है। तनसुख समाजसेवी और व्यवसायी हैं। तीनों प्रत्याशी एक साथ ही 30 मार्च को नामांकन दाखिल करने के लिए जाएंगे।

उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों के घोषित होने के साथ ही पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने शुभकामनाएं दी हैं। आपको बता दें कि भाजपा ने पहले ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी थी।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular