Sunday, May 5, 2024
Hometrendingबीकानेर में जानलेवा हमले व फायरिंग के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर में जानलेवा हमले व फायरिंग के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में नयाशहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्वोदय बस्ती में घर में घुसकर जानलेवा हमला व फायरिंग करने एवं बुजुर्ग पर गाड़ी चढ़ा कर जान से मारने की कोशिश करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में अन्‍य आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

एएसपी सिटी अमित कुमार ने बताया कि चक विजयसिंह पुरा हाल पता सर्वोदय बस्ती निवासी अनिल (21) पुत्र भंवरलाल बिश्नोई को गुरुवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया था। शेष आरोपी वारदात के बाद जिले से बाहर भागने की फिराक में थे। पुलिस, डीएसटी एवं साइबर सेल के जवान आरोपियों की धरपकड़ में लगे हुए थे। तभी डीएसटी को सूचना मिली की फायरिंग के आरोपी खारा गांव की रोही में छिपे हुए हैं। आरोपियों के पास हथियार होने की आशंका के चलते पुलिस पूरी तैयारी के साथ वहां पहुंची। हथियारबंद व लठैत जवानों के साथ मिलकर सात घंटे की मशक्कत के बाद मुक्ताप्रसाद कॉलोनी निवासी रोहित (22) पुत्र जितेन्द्र अरोड़ा, गुंसाईसर बड़ा निवासी विजय (23) पुत्र मोहनलाल गोदारा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अनिल को न्यायालय में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपी रोहित व विजय को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। शेष आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि सर्वोदय बस्ती निवासी सीताराम और मूलचंद सारण के बीच बुधवार रात को शराब पीने के बाद फोन पर बहस हो गई। इसी दौरान सीताराम ने कहां अभी घर पर हूं, हिम्मत है तो आ जा। इस पर मूलचंद अपने साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर सीताराम के घर आ धमका। सीताराम घर पर नहीं था। आरोपियों ने घर व दुकान पर फायरिंग की। उसके पिता रामकिशन के साथ मारपीट की और गाड़ी चढ़ा कर जान से मारने की कोशिश की। हमले में रामकिशन घायल हुआ है। इस संबंध में रामकिशन के बेटे श्यामसुंदर ने नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया। कार्यवाही करने वाली टीम में सीओ सिटी दीपचंद, नयाशहर एसएचओ गोविन्द सिंह चारण, बीछवाल एसएचओ मनोज शर्मा, डीएसटी प्रभारी महेन्द्र दत्त शर्मा, कोतवाली एसएचओ नवनीत सिंह, जामसर एसएचओ पवन कुमार शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular