







जयपुर Abhayindia.com जालोर विधानसभा से पूर्व विधायक अमृता मेघवाल को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। यह धमकी सोशल मीडिया के जरिये दी गई है। पूर्व विधायक ने जयपुर पुलिस आयुक्तालय के साइबर थाने में रिपोर्ट दी है। पूर्व विधायक को एक अज्ञात नंबर से अश्लील मैसेज भी आए हैं।
रिपोर्टस के अनुसार, अज्ञात ने मेघवाल का बाबा सिद्दकी जैसा हाल करने की धमकी दी है। इस मामले को लेकर राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने भी पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर तुरंत कार्रवाई की बात कही है। पूर्व विधायक अमृता मेघवाल ने बताया कि उनके सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज आ रहे थे। जिसके बाद कॉल पर अज्ञात ने गालियां दी। शिकायत करने के लिए कहा तो उसने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि ‘तेरा हाल भी बाबा सिद्दीकी के जैसा कर दूंगा।’ पूर्व विधायक अमृता मेघवाल ने इस मामले को लेकर साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
अमृता मेघवाल ने बताया कि उनके साथ पिछले कुछ सालों से ऐसी घटनाएं होती रही हैं। जयपुर में उन्हें पहले भी धमकाया गया था, इसे लेकर सोडाला थाने में रिपोर्ट दी थी। इसके अलावा उन पर 2021 व 2022 में 2 बार हमले भी हुए हैं। इसको लेकर जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाने में उन्होंने मामला दर्ज कराया था।



