Sunday, May 11, 2025
Hometrendingबीकानेर के इस सरपंच ने सीएम राहत कोष के लिए एक लाख...

बीकानेर के इस सरपंच ने सीएम राहत कोष के लिए एक लाख रुपये का चेक मंत्री भाटी को सौंपा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com आज उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी के बीकानेर निवास पर पलाना सरपंच रामगोपाल सियाग ने अपनी स्वयं की फर्म मैसर्स रामनारायण कंस्ट्रक्शन RNC फर्म की तरफ से उच्च शिक्षा मंत्री भाटी के माध्यम से 01 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष COVID-19 में दिया।

इस अवसर पर उनके साथ जगदीश कस्वां सरपंच प्रतिनिधि केसरदेसर जाटान, सहीराम सारण सरपंच प्रतिनिधि लालमदेसर, गोपीराम कस्वां सरपंच प्रतिनिधि स्वरूपदेसर, सुभाष सियाग पलाना, हुकमाराम सियाग पलाना आदि भी साथ में मौजूद रहे। मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सभी भामाशाहों से अपील रहेगी की आप भी आगे आकर मुख्यमंत्री राहत कोष COVID19 में मदद करने का प्रयास करें।
Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular