







बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य में प्रतिदिन दुष्कर्म की 15 घटनाएं हो रही है। अलवर मूक बधिर दुष्कर्म मामले में प्रतिदिन मनगढ़ंत कहानियां गढ़ने के साथ ही साक्ष्यों को मिटाने का प्रयास हो रहा है। आज यहां सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में अलग–अलग स्थानों पर कई प्रकार की गैंग बन गई है जिनमें नोहर की गधा चोर, कुम्भलगढ़ की बकरा चोर, शिशु चोर, बलात्कार गैंग और माफिया गैंग प्रमुख है।
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि प्रदेश में बीते तीन वर्षों से पूर्णकालिक गृह मंत्री नहीं है। हाल ही में मुख्यमंत्री द्वारा एक पंगु गृह राज्य मंत्री की नियुक्ति की गई है। राज्य में अपराध और अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं तथा पुलिस के सर्वाधिक पिटाई हो रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने ऋण माफी का झूठा वादा किया। आज राज्य में किसान पूरी तरह निराश है। इस अहम मुद्दे पर राज्य सरकार और इनकी सभी कमेटियां पूरी तरह से फेल हो गई है और गत विधानसभा चुनाव में गेम चेंजर बना यह मुद्दा कांग्रेस सरकार का झूठा वादा साबित हुआ है। मुख्यमंत्री और मंत्री किसान का हक देने से मुकर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि बीकानेर में तो एक नई ही तरह की फरारी की घटना हुई है जिसमें पुलिस अधिकारी स्वयं ही फरार है और एसीबी तथा पुलिस उसे ढूंढ रही है। बीकानेर में दिन प्रतिदिन बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बीकानेर गैंगवार, गोलीबारी ,अवैध हथियारों, मादक पदार्थों की तस्करी का बड़ा केंद्र बन गया है जबकि पुलिस उनके सूत्रों का पता नहीं लगा रही है
राठौड़ ने बीकानेर के तीनों मंत्रियों की ओर इशारा करते हुए कहा कि मंत्रीगण अपनी सरकार द्वारा केवल मात्र बजट के दौरान की गई घोषणाओं का ही क्रियान्वयन करवा दे तो शहर का विकास हो जायेगा। उन्होंने कहा कि डॉ. बीडी कल्ला जी ने घोषणाओं के समय सदन में दोनों हाथों से मेज ठोककर तालियां बजाई थी और उनके क्रियान्वयन के समय मौन है।



