बीकानेर abhayindia.com जिले में कुछ दिनों के अन्तराल के बाद एक बार फिर से टिड्डियों ने हमला बोल दिया है। नोखा तहसील के कई गांवों में टिड्डियों ने नाक में दम कर दिया। कृषि विभाग भी अब टिड्डियों पर काबू पाने के लिए ड्रोन का सहारा ले रहा है। बीकानेर में शनिवार को पहली बार टिड्डियों का खातमा करने के लिए ड्रोन के माध्यम से दवा का छिड़काव करने का ट्रायल किया गया। कृषि विभाग के सहायक निदेशक डॉ.रामकिशोर मेहरा के अनुसार अभी पांच ड्रेान ओर आएंगे।
यहां किया सफाया
बीकानेर जिले के नोखा के सारुण्डा चिताना सहित आसपास के गांवों में ड्रोन के माध्यम से टिड्डियों पर हमला किया गया। वहीं कृषि विभाग की अलग-अलग टीमों ने नोखा तहसील के अन्य कई गांवों में करीब 10 किमी तक फैले टिड्डी दल का खातमा ट्रैक्टरों के माध्यम से दवा छिड़काव कर किया है। गौरतलब है कि टिड्डियों ने बीकानेर जिले में बीते एक माह में कई स्थानों पर फसलों को नुकसान पहुंचाया है।