बीकानेर abhayindia.com आचार्य महानंद वैदिक यज्ञ समिति द्वारा नौवां निःशुल्क सामूहिक यज्ञोपवित संस्कार समारोह रविवार को कर्मकाण्ड भास्कर पंडित नथमल पुरोहित के सान्निध्य में महानंद महादेव मंदिर परिसर में आयोजित हुआ। इस दौरान 8 बटुकों ने यज्ञोपवित धारण किया तथा गुरुमंत्र दीक्षा ली।
पंडित महेश पुरोहित ने बताया कि संस्था द्वारा अब तक दो सौ से अधिक बटुकों का यज्ञोपवित किया जा चुका है। रविवार को आयोजित समारोह में भी बटुकों और उनके परिजनों में गजब का उत्साह देखने को मिला। उन्होंने बताया कि प्रायश्चित स्नान के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। इसके बाद हवन किया गया। इस दौरान पवन कुमार जोशी, दाउलाल कल्ला, किसन पुरोहित, सत्यनारायण आचार्य आदि ने विभिन्न व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया।