बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पाकिस्तान को घुटनों के बल गिराने वाले देश के हीरो के रूप में उभरे भारतीय वायुसेना के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन का नाता राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर से भी जुड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनंदन का बचपन का डेढ़ साल जोधपुर में बीता। उनकी मां डॉ. शोभा उन्हें शास्त्रीनगर में रहने वाले डॉ. एस. आर. भंडारी के घर अक्सर लेकर जाया करती थीं। शुक्रवार को जब पाकिस्तान से अभिनंदन की वतन वापसी हुई तब भंडारी परिवार में जश्न का माहौल था। इस मौके पर पूरे परिवार ने मलाई घेवर का केक काट कर खुशियां मनाई।
डॉ. भंडारी और उनकी पत्नी चंद्रकला भंडारी ने मीडिया को बताया कि अभिनंदन के पिता एयरफोर्स अफसर वर्धमान 1989 में जोधपुर एयरबेस पर तैनात थे। तब क्लीनिक चलाते थे। पार्ट टाइम जॉब के लिए उनकी पत्नी एनेस्थिसिया विशेषज्ञ डॉ. शोभा ने भी क्लीनिक ज्वॉइन किया था। इस दरम्यान वे अक्सर अपने सात साल के बेटे अभिनंदन को साथ लेकर आती थीं। वह हमारे बेटे चार साल के मनीष और अन्य बच्चों के साथ घर के लॉन में खेलता था।
जांबाज वायुवीर अभिनंदन का जोधपुर के अलावा बीकानेर से भी नाता जुड़ा है। बीकानेर के नाल एयरपोर्ट की शुक्रवार को हुई सलाहकार समिति की बैठक के बाद एयरफोर्स के अधिकारी ने बताया कि विंग कमांडर अभिनंदन की पोस्टिंग पिछले तीन वर्षों तक बीकानेर के नाल एयर फोर्स में ही थी। बैठक के बाद अभिनंदन के वतन वापसी की खबर मिलते ही यहां नाल में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के नेतृत्व में भारत माता की जय के नारे लगाए गए। सभी उपस्थित लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। अधिकारियों ने बताया कि अभिनंदन अपने कार्यकाल में बीकानेर में अपने हंसमुख और सरल स्वभाव के कारण सबके चहेते रहे।
इस अवसर पर खाजूवाला विधायक गोविंद राम मेघवाल, महापौर नारायण चोपड़ा, नाल एयर फोर्स के प्रशासनिक अधिकारी विंग कमांडर दिनेश, नाल पंचायत के पूर्व वार्ड पंच ओमप्रकाश सोनी, वारंट आफिसर महिपाल सिंह, सिविल एयर पोर्ट निदेशक राधेश्याम मीना, चीफ सुरक्षा अधिकारी इंस्पेक्टर हिमांशु शर्मा, सुरक्षा अधिकारी पंकज सैनी, टर्मिनल मैनेजर विवेक यादव, नाल सरपंच सुनीता सुराणा, हनुमान मल सुराणा आदि ने भी भारत माता के जयकारे लगाए।