Friday, May 3, 2024
Hometrendingमुकाम में भरेगा फाल्गुन मेला, पांच लाख लोग समाधि पर टेकेंगे मत्था,...

मुकाम में भरेगा फाल्गुन मेला, पांच लाख लोग समाधि पर टेकेंगे मत्था, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर/नोखा (अभय इंडिया न्यूज)। मुकाम स्थित गुरु जम्भेश्वर के समाधिस्थल पर 3 से 7 मार्च तक भरने वाले पांच दिवसीय फाल्गुन मेले के दौरान विभिन्न कार्यक्रम होंगे। मुख्य मेला पांच मार्च की शाम से शुरू होगा। अमावस्या की रात्रि को जागरण होगा। इसमें संत-महापुरुषों व गायणाचार्यों द्वारा सत्संग किया जाएगा। इसके अगले दिन 6 मार्च को सूर्योदय के साथ हवन शुरू होगा। सुबह 11 बजे से बिश्नोई समाज का खुला अधिवेशन होगा। आयोजक मेले को लेकर सभी तरह की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। मेले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं।

पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मेला स्थल का निरीक्षण कर मेले में बिजली, पानी, चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं। अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा व अखिल भारतीय जम्भेश्वर सेवक दल के पदाधिकारी भी व्यवस्थाओं में जुटे हैं। महासभा के महासचिव विनोद धारणिया ने बताया कि दो मार्च को सुबह करीब दो हजार से अधिक सेवक दल के कारसेवक मुकाम मुख्यालय पहुंचकर सेवा कार्य शुरू करेंगे।

आयोजकों की मानें तो मेले के दौरान लगभग 5 लाख श्रद्धालु गुरु जाम्भोजी की समाधि पर धोक लगाने मुकाम पहुंचेंगे। यहां पर पर्यावरण शुद्धि के लिए हवन होगा। हवमें घी व खोपरे की आहुतियां दी जाएंगी। मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए मेला बाजार में सड़कें 80 फीट खुली रखी जाएंगी। समराथल धोरा, पीपासर स्थल पर पहुंचने के लिए माकूल प्रबंध होंगे। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से मेला परिसर, मंदिर, भोजनशाला, सभा स्थल, कार्यालय भवन, पुलिस चौकी, समराथल धोरा सहित अन्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

बिश्नोई समाज के खुले अधिवेशन में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक कुलदीप बिश्नोई, महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीराराम भंवाल, वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई, पूर्व मंत्री अजय बिश्नोई, विधायक बिहारी लाल बिश्नोई, विधायक पब्बाराम, विधायक महेंद्र बिश्नोई, विधायक किसनाराम बिश्नोई, पूर्व सांसद जसवंत सिंह, पूर्व मंत्री लाधुराम सहित अन्य जनप्रतिनिधि व बिश्नोई समाज के अन्य प्रबुद्धजन शामिल होंगे।

…इस तरह जोधपुर और बीकानेर से जुड़ा हैं अभिनंदन का नाता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular