चुनाव डेस्क abhayindia.com लोकसभा चुनाव 2019 के कई हैरान कर देने वाले नतीजे भी सामने आए है। आपको एक ऐसे चुनाव नतीजे के बारे में बता रहे है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। यह मामला पंजाब के जालंधर सीट का है। यहां से एक निर्दलीय प्रत्याशी को चुनावी नतीजों से गहरा धक्का लगा, क्योंकि उन्हें अपनों का भी सहयोग नहीं मिल पाया।
इस खबर की सच्चाई जाननेे के लिए सभी मीडिया संस्थान जुट गए। तब जाकर असली बात सामने आ पाई। असल में, निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार नीतू को मतगणना खत्म होने के बाद 856 वोट मिले, लेकिन नीतू ने दोपहर में उस वक्त ही अपनी हार मान ली जब उन्हें पता चला कि अब तक केवल पांच वोट ही मिले है और वे मीडिया के सामने रोने लगे।
आडवाणी-जोशी से मिले मोदी-शाह, जोशी बोले- हमने बीज लगाया, अब स्वादिष्ट फल….