बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पारीक चौक स्थित परफेक्ट आईटी केन्द्र के तत्वावधान में एक एप्प ‘परफेक्ट आईटी केन्द्र’ का लोकार्पण रविवार को अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा, आर.के.सी.एल. के जिला कार्यक्रम अधिकारी दायित्व वर्मा व पारीक समाज के अध्यक्ष भंवरलाल व्यास ने किया। यह एप्प परीक्षाओं की तैयारी में मददगार साबित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक जोशी ने की।
केन्द्र के निदेशक नितिन जोशी ने कार्यक्रम में परफेक्ट आईटी केन्द्र के एप्प के संचालन की विधि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इससे विद्यार्थियों को आरकेसीएल तथा इससे जुड़े पाठ्यक्रमों के अध्ययन सहित अन्य जानकारियां सुगमता से मिल सकेगी। जोशी ने बताया कि इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इसके माध्यम से कम्प्यूटर संबंधित अनेक विषयों की जानकारी जुटाई जा सकेगी। कम्प्यूटर से संबंधित विभिन्न परीक्षाओं की तैयारियों के लिए भी यह एप्प बहुत मददगार साबित होगा।
अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने एप्प की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित विद्यार्थियों को इसका अधिकाधिक फायदा उठाने की बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान करते हुए कहा कि हमें मोबाइल में बेकार की चीजों से बचते हुए ज्ञानवद्र्धक जानकारियां प्राप्त करने की कोशिश करनी चाहिए। आरकेसीएल के डीआरओ दायित्व वर्मा ने एप्प की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह ऑनलाइन एप्प डिजिटल भारत की ओर अग्रसर होने का सुगम मार्ग है। कार्यक्रम का संचालन पंकज पारीक और मनोज शर्मा ने किया। इस अवसर पर अनसुइया जोशी, सीमा पारीक, चित्रा पारीक, विपिन सारस्वत, सुनील शर्मा आदि ने भी विचार रखे।