Thursday, December 26, 2024
Hometrendingचोरों ने किया नाक में दम, 4 घरों के टूटे ताले, नगदी-जेवरात...

चोरों ने किया नाक में दम, 4 घरों के टूटे ताले, नगदी-जेवरात ले गए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में चोरी, छीना झपटी की वारदातों पर प्रभावी अंकुश नहीं लग रहा। लिहाजा लगातार वारदातें हो रही है। इसी क्रम में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की चार वारदातें सामने आई है। इनमें नयाशहर थाना क्षेत्र में तीन और मुक्‍ताप्रसाद नगर थाना क्षेत्र में एक वारदात हुई है।

वारदात-1

परिवादी नत्‍थूसर गेट के बाहर रामदेव पार्क निवासी दीप कुमार पुरोहित पुत्र सुशील कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चार नवम्‍बर की रात अज्ञात चोर मेरे घर से सोने व चांदी के जेवरात और 15 हजार रुपए नगदी चुरा ले गए।

वारदात-2

मुरलीधर व्‍यास कॉलोनी निवासी परिवादी आशीष बिश्‍नोई पुत्र हंसराज ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चार नवम्‍बर की रात दो अज्ञात व्‍यक्ति घर में घुसे और सोने के जेवरात व एक लाख रुपए नगदी चोरी कर ले गए।

वारदात-3

नत्‍थूसर बास निवासी देवकिशन सोनी पुत्र भंवरलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दो नवम्‍बर को दीपावली मनाने सत्‍तासर छत्‍तरगढ गया था। पीछे से अज्ञात व्‍यक्ति सोने व चांदी के जेवरात और 80 हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गए।

वारदात-4 

मुक्‍ताप्रसाद नगर निवासी जेठमल सोनी पुत्र सोहनलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दो नवम्‍बर को निजी कारण से पूनरासर गांव गया था। तीन नवम्‍बर को वापस आया तो सीसीटीवी फुटेज में देखा तो अज्ञात व्‍यक्ति घर में प्रवेश कर जेवरात चोरी कर ले गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular