






जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बाद अब लोकसभा चुनाव में भी अपना परचम फहराने के लिए भाजपा कई नए राजनीतिक प्रयोग करने जा रही है। इस क्रम में पार्टी विधानसभा चुनाव में हारे हुए पार्टी के दिग्गज नेताओं को मुख्यधारा में जोड़े रखने के लिए उन्हें बड़ी राजनीतिक जिम्मेदारी दे सकती है।
सियासी हलकों में चर्चा है कि भाजपा विधानसभा चुनाव हारने वाले राजेन्द्र सिंह राठौड़ और सतीश पूनिया को राज्यसभा और लोकसभा में भेजने की रणनीति पर काम कर रही है। ऐसे में पार्टी दोनों दिग्गज नेताओं को लोकसभा चुनाव भी लड़वा सकती है।
बताया जा रहा है कि सतीश पूनिया को जयपुर ग्रामीण सीट से चुनावी मैदान में उतरा जा सकता हैं। वहीं, राजेंद्र सिंह राठौड़ के लिए राजपूत बाहुल्य किसी सेफ सीट से चुनाव लड़वा सकती है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, इस बार लोकसभा चुनाव में राजस्थान की 25 सीटों में से 15 सीटों पर नए चेहरों को अवसर दिया जा सकता है।



