बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। भरतपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर 25 जनवरी को सायं 4 बजे आयोजित होने वाले एटहोम में राज्यपाल द्वारा विभिन्न प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इनमें नोखा-मूलवास के नरसी राम कुलरिया को समाज सेवा, मैरीनो ऊन की उत्कृष्ट कताई के लिए रायसर की ममता देवी तथा खादी वस्त्रों की रंगाई के लिए सार्दुलगंज के हसन अली भी सम्मानित होंगे।
उल्लेखनीय है कि मूलवास के नरसी राम कुलरिया बीकानेर में समाजसेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए जाने जाते हैं। धार्मिक, सामाजिक आयोजनों और मौकों पर सहयोग के लिए इनका परिवार अग्रणी रहा है। इसी तरह ऊन की उत्कृष्ट कताई के क्षेत्र में रायसर की ममता देवी तथा खादी वस्त्रों की रंगाई के लिए बीकानेर हसन अली ने भी अपना विशिष्ट योगदान दिया है। इसी के मद्देनजर राज्य स्तरीय सम्मान के लिए इनका चयन किया गया है।
राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित होंगी बीकानेर की ये तीन हस्तियां
- Advertisment -