Sunday, December 22, 2024
Hometrendingसर्द रातों में पुलिस के लिए सबसे ज्यादा सिरदर्द बन रही ये...

सर्द रातों में पुलिस के लिए सबसे ज्यादा सिरदर्द बन रही ये गैंग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सर्द रातों में लगातार सेंधमारी की वारदातों को अंजाम दे रही चोरों की गैंग पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई हैं। सर्दी बढऩे के साथ ही शहर में सक्रिय हुए चोर महीनेभर के अंतराल में आधा दर्जन से ज्यादा बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। अभी बुधवार की रात भी अज्ञात चोर नया शहर थाना क्षेत्र के जनता प्याऊ इलाके में एक दुकान के ताले तोड़ कर गल्ले में रखे हजारों रूपये नगदी और परचून का सामान समेट ले गये।

इसी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर दुकानदार किशनलाल सांखला की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया। हालांकि पुलिस प्रभावी ढंग से गश्त करने का दावा कर रही हैं, लेकिन लगातार हो रही चोरियां पुलिस के दावे को झूठा साबित कर रही है। चोरों का सुराग लगाने में नाकाम पुलिस अभी तक यह भी पता नहीं लगा पायी है कि वारदातों में शहरी चोरों के गिरोह का हाथ है, या बाहरी चोरों का गिरोह इन वारदातों को अंजाम दे रहा है। जानकारी में रहे कि दुस्साहसी चोर रविवार रात व्यस्ततम केईएम रोड स्थित एक दुकान से लाखों रुपए नकद और सामान पार कर गए।

जानकारी के अनुसार केईएम रोड पर फड़बाजार प्वॉइंट स्थित चाहत साड़ी सेंटर (शोरूम) में चोर छत के रास्ते अंदर घुसे। चोर दुकान की तीसरी मंजिल से होते हुए ग्राउंड फ्लोर तक पहुंचे। यहां से एक लाख 72 हजार 600 रुपए नकद और करीब डेढ़ लाख रुपए से अधिक के लहंगे और साडिय़ां चुरा ले गए। शातिर चोरों ने सेंधमारी के समय लाइट काट दी, जिससे उनकी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हो पाई। उन्होंने बताया कि चोरों ने कईएम रोड स्थित राजू टेलर्स की दुकान में भी चोरी की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए। इससे पहले एक जनवरी की रात चोरों ने कोतवाली थाना क्षेत्र के डागा पिरोल में बंद पड़े दो मकानों में सेंधमारी कर लाखों रूपये जेवरात और माल चोरी कर ले गये। दो सप्ताह पहले जस्सूसर गेट के बाहर चोरों ने दो बंद मकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपए के गहने और नकदी चुराई थी। जेएनवीसी थाना क्षेत्र के विष्णुनगर में भी चोरी हो चुकी है।

लगी हुई है पुलिस की विशेष टीम

शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बाद सक्रिय हुई पुलिस की विशेष टीम चोरों का सुराग लगाने में जुटी हुई है। शहर के कई नामी नकबजनों को निगरानी में लेकर उनसे पूछताछ चल रही है। शहर का एक शातिर नकबजन भी दो दिन पहले बीकानेर में देखा गया था, जो फिलहाल फरार है पुलिस को संदेह है कि बड़ी वारदातों में इस शातिर नकबजन का हाथ है। पुलिस की विशेष टीम उसकी तलाश में जुटी है। नयाशहर इलाके के दो नामी नकबजनों को पूछताछ के लिये निगरानी में लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा के निर्देशन में बनी पुलिस की विशेष टीम शहरभर में चोरों के ठिकानों की टोह लेती घूम रही है। पुलिस को संभावना है कि जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

बैंकों के विलय पर फिर लटकी तलवार, कोर्ट ने जारी किया नोटिस

बीकानेर : क्रिकेट सट्टे पर पड़ा पुलिस का पंजा, पांच बुकी पकड़े, किनसे जुड़े हैं तार…

सिंह पर सवार होकर आएगी संक्रांति, इन राशियों के लिए रहेगी फलदायी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular